The Jharkhand State Cricket Association (JSCA) Stadium in Ranchi has a pavilion named after Mahendra Singh Dhoni.The stadium where Mahendra Singh Dhoni first took baby steps as a promising cricketer, will now have a block dedicated to one of the most successful cricketer the sport has ever seen. Despite his innumerable achievements in cricket, MS Dhoni has proven time and again that he’s a man of humility and modesty. Another example of this trait was visible on Wednesday when he politely declined to inaugurate the pavilion named after him at the JSCA Stadium.
धोनी बहुत छोटे शहर रांची से आते हैं. वहां पहले क्रिकेट स्टेडियम नहीं था. लेकिन अब वहां क्रिकेट स्टेडियम बन गया है. और मैच भी होते हैं. आईपीएल में भी वहां क्रिकेट का मैच खेला जाता है. अब झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने बहुत बड़ा फैसला लिया है. ग्राउंड के अंदर एमएस धोनी पवेलियन का बोर्ड भी लगा दिया गया है. यह सभी जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी सरल व्यक्तित्व के धनी हैं और यही वजह है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पूर्व जेएससीए स्टेडियम में उनके नाम पर रखे गए पवेलियन का उद्घाटन करने से विनम्रता से इनकार कर दिया.
#IndiaVsAustralia #MSDhoni #JSCA #MSDhoniPavilion